मुख्य पृष्ठ » Health & Tips » पेनिस को अच्छी तरह साफ करने का तरीका, केवल पानी से नहीं जा सकती लिंग की बदबू


पेनिस को अच्छी तरह साफ करने का तरीका, केवल पानी से नहीं जा सकती लिंग की बदबू

Posted on:- 2023-07-03


जिस तरह हम हर दिन नहाने के दौरान अपने शरीर को साफ़ करते है उसी तरह पेनिस को अच्छी तरह साफ करना बहुत कम लोग जानते हैं। कई लड़के या पुरुष कभी-कभी पानी से धोने को ही सफाई मान लेते हैं। जबकि कई पुरुष लिंग को साफ करना जरूरी नहीं समझते हैं। इसकी वजह से उनके पेनिस में कई तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है और इसका प्रभाव उनकी सेक्स लाइफ पर भी पड़ता है। ऐसे में हमें अपने लिंग की सफाई अच्छी तरह करना जान लेना चाहिए। इसके लिए न पैसे खर्च होने वाले हैं और न ही बहुत पेचीदा काम करना है। बस हमें पेनिस को धोने के बारे में कुछ खास बातों का ध्यान रखना है। इससे आप अपने पेनिस को हेल्दी और मजबूत (Healthy and Strong Penis) रख सकते हैं।

 

1. अच्छी तरह ट्रिम करें (Hair Removal Tips For Men)

 

पेनिस के आसपास के बालों को हटाना बहुत जरूरी है। यह पहली प्रक्रिया है। बालों को छोटी कैंची से ट्रिम करने के बाद रेजर या हेयर रिमूव्ल क्रीम (Hair Removal Cream) से साफ कर लें। इससे प्राइवेट पार्ट्स (Men's Private Parts) के पास पसीना नहीं जमेगा। क्योंकि पसीना जमा होने से वहां पर मैल जमता जाएगा और बैक्टीरिया पनपेंगे। इस वजह से संक्रमण होग

 

2. साफ पानी का उपयोग (Use Clean Water)

 

 पेनिस को साफ करने के लिए कई पुरुष बाल्टी के पानी को ही यूज कर लेते हैं। जबकि यह कई बार साबुन या अन्य चीज के कारण गंदा हो जाता है। इसलिए लिंग को धोने के लिए हल्का गुनगुना या एकदम साफ पानी ही यूज करें। इस प्रक्रिया को नहाने से पहले कर लेना सही माना जाता है। लिंग को साफ करने के बाद नहाएं।

 

3. पेनिस साफ करने के लिए साबुन (Soap For Penis Wash)

 

पेनिस की सफाई करने के लिए डॉक्‍टर की सलाह से कोई मेडिकेटेड साबुन या वी-वॉश का इस्‍तेमाल करें। पेनिस बहुत ही संवेदनशील जगह होती है। हार्ड केमिकल पेनिस को नुकसान पहुंचा सकते है। इस वजह से कई तरह की दिक्कत हो सकती हैं। भूलकर भी हमेशा इस्तेमाल में आने वाले साबुन का प्रयोग न करें।

 

4. पेनिस को धोने का सही तरीका (Right Way To Clean Penis)

 

पेनिस को संक्रमण से बचाने के लिए पेनिस की ऊपरी त्वचा (फोरस्किन) को हल्के हाथों से हटा लें। अब उस हिस्‍से को गुनगुने पानी से धो लें। मेडिकेटेड साबुन या वी-वॉश को हाथों में अच्‍छे से मलें और उसे पेनिस पर हल्के हाथों से लगाएं। कभी भी पेनिस को जोर लगाकर न साफ करें। इससे लिंग छिल सकता है या जख्मी हो सकता है। इस वजह से पेनिस पर घाव होने की संभावना बनी रहती है।

 

5. लिंग पोंछने के लिए तौलिया (Use Dry and Clean Towel)

 

लिंग को धोने के बाद साफ तौलिए से पोंछ लें। संक्रमण से बचाने के लिए अपने लिंग को पोंछने के लिए एक-दो साफ तौलिया रखें। उसको नियमित रूप से धोते रहें। उस तौलिये को धूप में सुखाएं। सूती तौलिए का ही प्रयोग करें।

 

6. न पहनें गंदे अंडरवियर (Don't Use Dirty and Stained Underwear)

 

 अगर आपने अपने लिंग को अच्छी तरह साफ कर लिया है तो उसके बाद साफ अंडरवियर पहनें। कभी भी गंदे या फटे-पुराने अंडरवियर न पहनें। इससे सफाई करना बेकार हो सकता है। इसलिए लिंग का ख्याल रखने के लिए अच्छी क्वालिटी के अंडरवियर पहनें। साथ ही अपनी वार्डरोब में कम से कम 4-6 अंडरवियर रखें। साॅटन या अन्‍य प्रकार के फैब्रिक के अंडरवियर पहनने से बचें। इंटरनल प्रोब्लम से बचने के लिए अंडरवियर को लेकर इन बातों का ध्यान रखना होगा।

 

7. पेशाब करने के बाद लिंग को धोएं (Clean Penis After Use Urinal)

 

अपने लिंग को हेल्दी रखने के लिए पेशाब करने के बाद भी लिंग धोएं। यदि आप पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उस वक्त ऐसा जरूर करें। इसके लिए टिश्यू पेपर का प्रयोग करें ताकि पेशाब की बूंद अंडरवियर में न लगें। इससे भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है।

 

8. तेल का इस्तेमाल करें (Use Oil)

 

जिन लोगों के पेनिस की त्वचा बंद रहती है, उन पुरुषों को नियमित रूप से अपने लिंग को धोने के बाद कोई अच्छा तेल लगाना चाहिए। इससे वहां पर नमी बरकरार रहेगी। साथ ही पेनिस को खोलने में दर्द महसूस नहीं होगा और न ही खोलने में दिक्कत होगी।

 

9. सेक्स करने से पहले और बाद में सफाई

 

सेक्स करने के पहले और बाद में सफाई करना बहुत जरूरी है। कई पुरुष इस काम को नजरअंदाज कर देते हैं। क्योंकि उनको लगता है कि एक बार नहाते वक्त साफ करने से काम चल जाएगा। जबकि ऐसा करने का मतबल कई बीमारियों को आमंत्रण देने की तरह है। इसलिए सेक्स करने से पहले और बाद में लिंग को साफ कर लें। इसके लिए सेक्शुअल वेलनेस प्रोडक्ट्स का प्रयोग कर सकते हैं।

 

10. लिंग की जांच करते रहें (Check Your Penis Regularly)

 

अगर आप किसी कारणवश किसी दिन नहा नहीं सके या हर दिन लिंग को साफ नहीं कर पा रहे हैं तो एक बार जांच अवश्य करें। इसके बाद उसमें गंदगी जमी दिख रही है तो उसको साफ कर लें। साथ ही यदि लिंग की नियमित सफाई करने के बाद भी बदबू, दर्द या खुजली जैसी समस्या बरकरार रह रही है तो डॉक्टर से मिलें। अपने लिंग की समस्या के बारे में बताने से शर्माए नहीं, बेहिचक डॉक्टर को अपनी दिक्कत के बारे में बताएं. पेनिस गंदी रहने से त्वचा में जलन पैदा हो सकती है.

What did you think of this story??






अन्तर्वासना इमेल क्लब के सदस्य बनें


हर सप्ताह अपने मेल बॉक्स में मुफ्त में कहानी प्राप्त करें! निम्न बॉक्स में अपना इमेल आईडी लिखें, फिर ‘सदस्य बनें’ बटन पर क्लिक करें !


* आपके द्वारा दी गयी जानकारी गोपनीय रहेगी, किसी से कभी साझा नहीं की जायेगी।